रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट व 75₹ के सिक्के को जारी किया गया, इसे नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में जारी किया।
आइए जानते हैं 75₹ के सिक्के से जुड़े कुछ खास बातें......
◆ केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार....,
● विशेष मौके पर जारी सिक्के सामान्य खरीद-बिक्री के लिए नहीं होते हैं।
● इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर का होगा।
● इस सिक्के के निर्माण में 50% चांदी, 40% तांबा, 5% निकेल तथा 5% जिंक इस्तेमाल किया जाएगा।
● सिक्के के अग्र भाग पर "अशोक स्तंभ" होगा, जिस पर देवनागरी में "सत्यमेव जयते" और "भारत" तो अंग्रेजी में "INDIA" लिखा होगा।
● सिक्के के दूसरी तरफ "नए संसद भवन की तस्वीर" होगी, जिस पर देवनागरी में "संसद संकुल" और अंग्रेजी में "पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स" लिखा होगा।
● सिक्के का वजन 34.65 - 35.35 ग्राम होगा।
● इस सिक्के का कीमत तीन हजार से ऊपर का माना जा रहा है।
धन्यवाद।
नए संसद भवन से जुड़े डॉक्यूमेंट्री व इमेज देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
अगर लेख अच्छा लगा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार अवश्य लिखें व अधिक से अधिक शेयर भी करें।
Very awesome 👍🏻👍🏻
जवाब देंहटाएं