हाल ही में, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण(FSSAI) द्वारा 5वां राज्य फूड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट(5th State Food Safety Index Report)2023 को जारी कर दिया गया है।
पहला राज्य फूड सेफ्टी इंडेक्स 7 जून 2019 को जारी किया गया था। इस इंडेक्स में तीन स्तरों पर राज्यों को विभाजित किया गया है, जो निम्नवत है....
1: बड़े राज्य (Large States) की संख्या - 20
2: छोटे राज्य (Small States) की संख्या - 8
3: केंद्रशासित क्षेत्र (Union Territories) की संख्या - 8
5वां राज्य फूड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट(State Food Safety Index Report) 2023 :
- बड़े राज्य (Large States):
Rank (1) - केरल {Score- 63}
Rank (2) - पंजाब {Score- 57.5}
Rank (3) - तमिलनाडु {Score- 56.5}
- छोटे राज्य (Small States):
Rank (1) - गोवा {Score- 51}
Rank (2) - मणिपुर {Score- 40}
Rank (3) - सिक्किम {Score- 39.5}
- केंद्रशासित क्षेत्र (Union Territories):
Rank (1) - जम्मू और कश्मीर {Score- 59.5}
Rank (2) - दिल्ली {Score- 49.5}
Rank (3) - चण्डीगढ़ {Score- 45}
नोट-
● बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश क्रमशः 56 अंक व 52.5 अंक के साथ 4वें और 5वें स्थान पर हैं। इस रिपोर्ट को तैयार करने में कई आधारों का प्रयोग किया गया है। नीचे दिए गए PDF में अन्य सभी प्रकार की जानकारी दी गई है।
● इसके अलावा फूड सेफ्टी इंडेक्स में देश के 260 जिलों को शामिल किया गया था। जिनमें से ये 6 जिले कोयम्बटूर, भोपाल, वाराणसी, मालदा, ग्वालियर व लखनऊ शीर्ष पर रहे हैं।
● खाद्य सुरक्षा को लेकर झारखंड और बिहार में गंभीर प्रयास की जरूरत है। रिपोर्ट के आधार पर देश के 20 बड़े राज्यों की सूची में ये क्रमशः 20वें और 19वें स्थान पर हैं।
● खाद्य गुणवत्ता को सुधारने के लिए एफएसएसएआई अगले 3 सालों में 25 लाख फूड बिजनेस ऑपरेटर को ट्रेंड करेंगी. इससे देश में खाद्य गुणवत्ता के मानकों को पूरा किया जा सकेगा।
●साथ ही, देश भर में 100 फूड स्ट्रीट स्थापित करने का टारगेट भी बनाया गया है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड करें....
Download FSSAI State Food Safety Index Report 2023
लेख अच्छा लगा हो शेयर जरूर करें....🙏🏻👍🏻